Posts

गुर्दा के ख़राब होने के प्रमुख लक्षण क्या हैं - What are the major symptoms of kidney failure

Image
किडनी मानव शरीर का एक अहम् हिस्सा है, जिसका काम आपके ब्लड को फ़िल्टर करने का होता है| अगर आपकी किडनी में थोड़ी सी भी दिक्कत आ जाती है तो इससे आपके शरीर में कई सारी परेशानियां आने लगती है| किडनी खराब होने पर आपको शरीर में कुछ संकेत नजर आ सकते हैं, जो इस बात को बताते हैं कि आपकी किडनी में खराबी आ गई है| किडनी खराबी के लक्षण:- यूरिन की मात्रा में कमी जब किडनी के कार्य में कुछ समस्या हो जाती है तो यह अपना काम सही ढंग से नहीं करती | जिसके कारण शरीर में अधिक मात्रा में waste material जमा होने लगता है इसकी वजह से यह waste material, blood में मिल जाता है और जिसके कारण kidney, bladder तक पर्याप्त मात्रा में urine नहीं पहुंचा पाती | इससे आपको हर वक़्त पेशाब लगने जैसा महसूस होता है पर आपको urine होती नहीं है| हाथ पैरों में सुजन आना जब हमारी किडनी सही मात्रा में अपना काम नहीं करती तो इससे हमारे द्वारा लिए गए आहार की वजह से बनने वाला फ्लूइड शरीर में एकत्रित होता रहता है, वो शरीर से बाहर नहीं हो पाता, जिसके कारण शरीर में सुजन होने लगती है| किडनी में खराबी आने से आपको चेहरे पर भी सूजन आ सकती ह